Colonel Sophia Qureshi Photos: “शाबाश सोफिया”.. चित्रकार ने कोयले से दीवार पर बनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका की तस्वीर

Colonel Sophia Qureshi Photos: "शाबाश सोफिया" चित्रकार ने कोयले से दीवार पर बनाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की नायिका की तस्वीर

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 12:35 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 12:37 PM IST

Sophia Qureshi Photos/ Image Credit: @WeUttarPradesh

HIGHLIGHTS
  • चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से दीवार पर बनाई 'सोफिया कुरैशी' की तस्वीर
  • 'ऑपरेशन सिंदूर' की नायिका है सोफिया कुरैशी
  • सोफिया कुरैशी ने एयर स्ट्राइक के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दी थी मीडिया ब्रीफिंग

Colonel Sophia Qureshi Photos: अमरोहा। चित्रकार जुहैब खान ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा से सोफिया कुरैशी का 6 फीट ऊंचा चित्र कोयले से दीवार पर बनाकर उन्हें सलाम किया। उन्होंने चित्र पर “शाबाश सोफिया” लिखते हुए सरकार का भी आभार जताया। यह चित्र वीरता और देशभक्ति को समर्पित एक खास पहल बन गया है। मालूम हो कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरा करने में दो महिलाओं ने बेहद अहम भूमिका निभाई, उनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरेशी और दूसरी विंग कमांडर व्योमिका सिंह।

Read More: Dhirendra Shastri on Pakistan Air Strike: ‘सिंदूर तो सिर्फ झांकी है, हल्दी, मेंहदी बाकी है..’ पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक पर बागेश्वर बाबा का प्रहार 

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। एयर स्ट्राइक के बाद 100 लोगों के मौत की खबर है। सोशल मीडिया पर लगातार उन मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आ रही है।

Read More: Amarjeet Bhagat on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए पूर्व मंत्री को आई आयरन लेडी की याद, कहा- आज फिर से समय है..  

इस पूरे हमले में भारतीय सेना में सबसे बड़ी कामयाबी बहावलपुर में मिली है। यहाँ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी इस स्ट्राइक में मारे गए है। ढेर हुए लोगों में आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई भी शामिल है। मसूद अजहर का ठिकाना बहावलपुर में था। यही से वह आतंक की फैक्ट्री चलाता था और भारत के खिलाफ साजिश रचता था।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ क्या है?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ किया गया एक सैन्य अभियान है, जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किसने मुख्य भूमिका निभाई?

ऑपरेशन सिंदूर को पूरा करने में दो महिलाओं ने बेहद अहम भूमिका निभाई है, उनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरेशी और दूसरी विंग कमांडर व्योमिका सिंह हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?

थल सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। उन्हे साल 2016 में नेतृत्व करने के लिए चुना गया जिसमें 40 सदस्य थे। सोफिया कुरैशी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर अधिकारी हैं। 35 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात से हैं। बता दें कि, सोफिया कुरैशी के दादा भी सेना में सेवारत थे।