Sophia Qureshi Photos/ Image Credit: @WeUttarPradesh
Colonel Sophia Qureshi Photos: अमरोहा। चित्रकार जुहैब खान ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा से सोफिया कुरैशी का 6 फीट ऊंचा चित्र कोयले से दीवार पर बनाकर उन्हें सलाम किया। उन्होंने चित्र पर “शाबाश सोफिया” लिखते हुए सरकार का भी आभार जताया। यह चित्र वीरता और देशभक्ति को समर्पित एक खास पहल बन गया है। मालूम हो कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरा करने में दो महिलाओं ने बेहद अहम भूमिका निभाई, उनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरेशी और दूसरी विंग कमांडर व्योमिका सिंह।
#अमरोहा : चित्रकार जुहैब खान ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा से सोफिया कुरैशी का 6 फीट ऊंचा चित्र कोयले से दीवार पर बनाकर उन्हें सलाम किया। उन्होंने चित्र पर “शाबाश सोफिया” लिखते हुए सरकार का भी आभार जताया। यह चित्र वीरता और देशभक्ति को समर्पित एक खास पहल बन गया है। #SofiyaQureshi… pic.twitter.com/LIIbJlOqHT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 8, 2025
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। एयर स्ट्राइक के बाद 100 लोगों के मौत की खबर है। सोशल मीडिया पर लगातार उन मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आ रही है।
इस पूरे हमले में भारतीय सेना में सबसे बड़ी कामयाबी बहावलपुर में मिली है। यहाँ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी इस स्ट्राइक में मारे गए है। ढेर हुए लोगों में आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई भी शामिल है। मसूद अजहर का ठिकाना बहावलपुर में था। यही से वह आतंक की फैक्ट्री चलाता था और भारत के खिलाफ साजिश रचता था।
#अमरोहा : चित्रकार जुहैब खान ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा से सोफिया कुरैशी का 6 फीट ऊंचा चित्र कोयले से दीवार पर बनाकर उन्हें सलाम किया। उन्होंने चित्र पर “शाबाश सोफिया” लिखते हुए सरकार का भी आभार जताया। यह चित्र वीरता और देशभक्ति को समर्पित एक खास पहल बन गया है। #SofiyaQureshi… pic.twitter.com/LIIbJlOqHT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 8, 2025