UP News: गौशाला की आड़ में पशुओं की तस्करी, पुलिस ने 58 गोवंश को किया बरामद, चार लोग गिरफ्तार
UP News: गौशाला की आड़ में पशुओं की तस्करी, पुलिस ने 58 गोवंश को किया बरामद, चार लोग गिरफ्तार
UP News | Photo Credit: X Screengrab
- वाराणसी में गौशाला की आड़ में चल रही थी पशु तस्करी
- 58 गोवंश क्रूरता से भरे गए वाहन से बरामद
- चार तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी: UP News देश में पशु तस्करी का मामला थमने के बजाए और बढ़ता ही जा रही है। आए दिन पुलिस ट्रक में मवेशियों को पकड़ रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है। जहां पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर 58 गोवंश बरामद किए हैं।
UP News मिली जानकारी के अनुसार, मामला वाराणसी का है। दरअसल, यहां गौशाला की आड़ में पशु तस्करी हो रहा था। बताया जा रहा है कि यह गिरोह वाराणसी से बिहार के दुर्गावती तक तस्करी कर रहा था। इस बात की जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए यहां छापेमार कार्रवाई की और 58 गोवंश बरामद कर लिया। इनमें 38 गायें, 17 बछिया और 3 सांड शामिल हैं। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने टाटा एस गोल्ड वाहन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
29 जून को भेलूपुर के न्यू कॉलोनी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टाटा एस गोल्ड वाहन को रोका, जिसमें गायों को क्रूरता पूर्वक ठूंसा गया था। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि वाहन बजबजा प्लांट से रमना गांव की ओर जा रहा था। पुलिस ने ड्राइवर समेत अन्य तीन लोगों को मौके पर हिरासत में लिया।

Facebook



