Asad-Ghulam encounter case took a new turn, police pasted posters in city

असद-गुलाम एनकाउंटर केस में आया नाय मोड़, पुलिस ने शहर में चस्पा किए पोस्टर, लोगों से की ये अपील

Asad-Ghulam Encounter Case : 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम एनकाउंटर में मारे गए थे।

Edited By :   Modified Date:  August 13, 2023 / 06:18 PM IST, Published Date : August 13, 2023/6:18 pm IST

मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट

झाँसी : Asad-Ghulam Encounter Case : जिले के पारीछा प्लांट के पास 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम एनकाउंटर में मारे गए थे। अब इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम 17 अगस्त को दो दिन के लिए झांसी आ रही है। इसकी जानकारी के लिए पुलिस ने शहर की दीवारों पर पोस्टरों को चस्पा किया है। पोस्टर में बताया गया है कि आयोग के समक्ष कोई भी व्यक्ति मुठभेड़ के संबंध में अपने बयान दर्ज करा सकता है।

यह भी पढ़ें : जिस पत्नी की रक्षा का वचन देकर अग्नि संग लिए थे सात फेरे, पति ने उसी को आग में जिंदा जलाया 

Asad-Ghulam Encounter Case : झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद खान और शूटर मोहम्मद गुलाम की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक आयोग झांसी आएगा। आयोग के समक्ष कोई भी व्यक्ति मुठभेड़ के संबंध में अपने बयान दर्ज करा सकता है।

यह भी पढ़ें : बंद कमरे में पति-पत्नी कर रहे थे ये काम, बाहर तक आ रही थी आवाजें, ससुराल वालों के सामने तोड़ दिया दम

Asad-Ghulam Encounter Case : पारीछा प्लांट के पास 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटा असद और उसका शूटर मोहम्मद गुलाम मारे गए थे। इसकी जांच दो सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग द्वारा की जा रही है। आयोग की टीम दो दिन के लिए झांसी आ रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति मुठभेड़ के संबंध में सर्किट हाउस में 17 अगस्त को दोपहर एक से शाम पांच और 18 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक अपने बयान दर्ज करा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers