Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari : ‘उन्हें जहर दिया गया है’..! मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, यूपी सरकार पर बोला हमला
मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, यूपी सरकार पर बोला हमला!Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari
Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari
Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार रात को मौत हो गई। उसे उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में रात 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां 9 डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और अंत में मौत हो गई। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। आज मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए उनका शव अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था। बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी। जेल सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी। इसके बाद बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मुख्तार अंसारी का परिवार सुप्रीम कोर्ट गया और परिवार ने आशंका जताई थी कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर मार दिया जाएगा। तब यूपी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि जेल में उसकी देखरेख की जाएगी। अब उनका परिवार कह रहा है कि उन्हें जहर दिया गया है और उनके भाई ने कहा कि जिस जेल से अस्पताल लेकर गए वहां पर उचित चिकित्सा सुविधा नहीं थी और फिर उन्हें अस्पताल से एक या दो दिन के अंदर जेल भेज दिया गया। जिससे उनकी मौत हो गई इसलिए मैं चाहूंगा कि इसकी सही से जांच हो।”
#WATCH हैदराबाद (तेलंगाना): गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मुख्तार अंसारी का परिवार सुप्रीम कोर्ट गया और परिवार ने आशंका जताई थी कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर मार दिया जाएगा। तब यूपी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि… pic.twitter.com/GME73AjA93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
बता दें कि मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है। मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शव को लेकर पुलिस गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार का शव रवाना हुआ है। मुख्तार के शव के साथ काफिले में करीब एक दर्जन वाहन शामिल हैं, शव के साथ मुख्तार का बेटा उमर अंसारी भी मौजूद है।

Facebook



