Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari : ‘उन्हें जहर दिया गया है’..! मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, यूपी सरकार पर बोला हमला

मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, यूपी सरकार पर बोला हमला!Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari

Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari : ‘उन्हें जहर दिया गया है’..! मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, यूपी सरकार पर बोला हमला

Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari

Modified Date: March 29, 2024 / 05:07 pm IST
Published Date: March 29, 2024 5:07 pm IST

Asaduddin Owaisi on the death of Mukhtar Ansari : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार रात को मौत हो गई। उसे उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में रात 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां 9 डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और अंत में मौत हो गई। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। आज मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए उनका शव अस्पताल ले जाया गया।

read more : DAVV Exam and Result 2024 : गड़बड़ा गया DAVV की परीक्षा और रिजल्ट का शेड्यूल, जून-जुलाई में हो सकती है इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा 

गौरतलब है कि दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था। बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी। जेल सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी। इसके बाद बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मुख्तार अंसारी का परिवार सुप्रीम कोर्ट गया और परिवार ने आशंका जताई थी कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर मार दिया जाएगा। तब यूपी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि जेल में उसकी देखरेख की जाएगी। अब उनका परिवार कह रहा है कि उन्हें जहर दिया गया है और उनके भाई ने कहा कि जिस जेल से अस्पताल लेकर गए वहां पर उचित चिकित्सा सुविधा नहीं थी और फिर उन्हें अस्पताल से एक या दो दिन के अंदर जेल भेज दिया गया। जिससे उनकी मौत हो गई इसलिए मैं चाहूंगा कि इसकी सही से जांच हो।”

बता दें कि मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है। मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शव को लेकर पुलिस गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार का शव रवाना हुआ है। मुख्तार के शव के साथ काफिले में करीब एक दर्जन वाहन शामिल हैं, शव के साथ मुख्तार का बेटा उमर अंसारी भी मौजूद है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years