ASI Committed Suicide: ASI ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान

ASI Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक आरपीएफ के डॉग स्क्वायड विभाग में

ASI Committed Suicide: ASI ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान

ASI Committed Suicide/ Image Credit : IBC24 File Photo

Modified Date: February 7, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: February 7, 2025 4:23 pm IST

झांसी: ASI Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक आरपीएफ के डॉग स्क्वायड विभाग में डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत था। उनका शव विभाग के स्टोर रूम में पंखे से लटकता हुआ मिला। बेटे के अनुसार, उनपर होम लोन, पर्सनल लोन और साहूकारों का काफी कर्ज था, जिसे चुकाने को लेकर वह काफी परेशान रहते थे।

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 : AAP ने बीजेपी पर लगाए खरीद-फरोख्त के आरोप.. LG ने ACB को दिए जांच के आदेश, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची टीम 

डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत थे भगवान दास

ASI Committed Suicide: बता दें कि, टोडीफतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम धुरबाई में रहने वाले 55 वर्षीय भगवान दास वर्मा झांसी आरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वह प्रेम नगर थाना क्षेत्र के नगर में रहते थे। इस समय वह डॉग स्क्वाड में डॉग हैंडलर के पद पर कार्यरत थे। उनके तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी की शादी हो गई है।

 ⁠

बताया जा रहा है कि, रोज की तरह वह गुरूवार सुबह भी ड्यूटी पर आए हुए थे। इसके बाद रात में 10:30 बजे घर गए और फिर ड्यूटी पर आए। इस दौरान सबकुछ सामान्य था, लेकिन आज सुबह स्टाफ का कर्मचारी जब नींद से जागा तो उसने स्टोर रूम के कमरे में उन्हें फांसी पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद नवाबाद थाने की पुलिस को सूचना दी गई। विभाग के उच्चाधिकारियों और मृतक के परिजनों को भी खबर दी गई। कुछ ही देर में सभी लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फांसी पर लटक रहे शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri Kab Hai: 26 या 27 कब है महाशिवरात्रि? जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 

कर्ज को लेकर परेशान थे भगवान दास

ASI Committed Suicide: मृतक के बेटे पवन ने बताया कि, पिता भगवान दास ने बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन तथा साहूकारों से करीब 60 से 65 लाख का कर्ज लिया था, जिसे चुकाने को लेकर वह अक्सर परेशान रहते थे। एक-दो दिन पहले कर्ज चुकाने को लेकर उन्होंने घर पर चर्चा की थी। आशंका है कि इसी से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड किया है।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.