उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 11:01 AM IST

लखनऊ, पांच नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यात्री प्लेटफार्म संख्या चार पर चोपन एक्सप्रेस से उतर रहे थे और तभी वे सामने से आ रही नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

उन्होंने कहा, ‘घटना में तीन से चार यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।’

भाषा जफर नेत्रपाल जोहेब

जोहेब