मुजफ्फरनगर में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल
मुजफ्फरनगर में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल
मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में एक पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए शुक्रवार शाम को बुलाई गई सामुदायिक पंचायत के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) रवि शंकर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस मामले में 20 से अधिक लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है और 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि हंगामा शुक्रवार को तब शुरू हुआ जब दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और यह एक हिंसक झड़प में बदल गई जिसमें एक-दूसरे के खिलाफ पत्थर और लाठियों का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। उन्होंने बताया कि गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।
पुलिस के अनुसार छपार के शान मोहम्मद की शादी 2024 में मेरठ जिले के दिलशाद की बेटी से हुई थी। पुलिस के अनुसार बाद में, पारिवारिक विवाद के बाद, महिला अपना ससुराल छोड़कर अपने माता-पिता के घर रहने लगी थी। पुलिस के अनुसार इसी विवाद को सुलझाने के लिए सामुदायिक पंचायत बुलायी गयी थी।
भाषा सं जफर अमित
अमित

Facebook


