UP News: सांसद के काफिले पर हमला, गाड़ियों के ऊपर इन लोगों ने फेंके टायर, बचने के चक्कर में आपस में भिड़ी कारें
सांसद के काफिले पर हमला, काफिले की गाड़ियों के ऊपर इन लोगों ने फेंके टायर, Attack on MP's convoy, these people threw tyres on the vehicles of the convoy
UP News. Image Source-IBC24
- करणी सेना ने टायर फेंककर किया हमला, गाड़ियों में टक्कर, कई वाहन क्षतिग्रस्त।
- अखिलेश यादव ने इसे जानलेवा हमला बताया, इंटेलिजेंस पर उठाए सवाल।
- विरोध को लेकर पहले से थी धमकी, मडराक टोल और अन्य स्थानों पर रोकने का प्लान था।
अलीगढ़ः UP News: राणा सांगा विवाद के बीच अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। करणी सेना और क्षत्रीय महासभा के पदाधिकारियों ने रामजीलाल सुमन के काफिले के ऊपर टायर फेंके हैं। अचानक हुए इस हमले के बाद काफिले की गाड़िया आपस में टकरा गई। इस टक्कर में कई वाहनों को नुकसान हुआ है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ पुलिस ने वापस आगरा के लिए रवाना किया और अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा में जाकर उन्हें छोड़ा।
UP News: मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन बुलंदशहर जा रहे थे। उनका काफिला तेज रफ्तार से लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान उनके काफिले पर करणी सेना ने टायर फेंकें। काफ़िले के ड्राइवर्स ने गाड़ियों की रफ़्तार बढ़ा दी। उसी वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में कई वाहनों को नुकसान हुआ है। घटना के बाद राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, “ये टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया, मामला बहुत गंभीर है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई है। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है। उनकी(दलित परिवार) नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है।”
अखिलेश यादव ने कही ये बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “सांसद माननीय रामजी लाल सुमन जी के काफिले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वो उस ऐक्सीडेंट का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। ये एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है।” अखिलेश यादव ने कहा, “ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है। अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे। देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी।”
करणी सेना के लोग लगातार कर रहे विरोध
बता दें कि रामजीलाल सुमन के पिछले बयानों पर करणी सेना लगातार उनका विरोध करती रही है। हाल ही में करणी सेना ने उन्हें आगरा से बुलंदशहर जाने से रोकने की चेतावनी दी थी। उन्हें मडराक टोल, आगरा हाईवे ब्रिज और गभाना टोल पर रोकने का प्लान था। यह चेतावनी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने दी थी।
पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन जी के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा टायर फेके जाने के सम्बन्ध में थाना गभाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। प्रकरण में शिथिलता बरतने के लिए स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गई । मा0 सांसद जी को जनपद अलीगढ़ से सकुशल पास कराया जा चुका है, किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नही आई है । मौके पर शांति है ।
#Aligarh । #AligarhPolice
थाना गभाना- मा0 सांसद रामजीलाल सुमन जी के काफिले पर कुछ लोगों द्वारा टायर फेके जाने के सम्बन्ध में थाना गभाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। प्रकरण में शिथिलता बरतने के लिए स्थानीय चौकी… pic.twitter.com/MaQ2tRrdRT— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) April 27, 2025

Facebook



