Ayodhya Crime: जिसके घर चल रही थी पुलिस चौकी, वहीं सपा नेता ने नाबालिग से की हैवानियत, 30 घंटे दर्ज नहीं हुई गैंगरेप की FIR, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
SP leader Moeed Khan committed gang rape: जिसके घर चल रही थी पुलिस चौकी, वहीं सपा नेता ने नाबालिग से की हैवानियत
Rape With 6 year old minor
अयोध्या: SP leader Moeed Khan committed gang rape राम नगरी आयोध्या से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप हुआ है। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रेप के आरोपी सपा नेता के खिलाफ 30 घंटे तक सिर्फ इसलिए FIR नहीं लिखी गई, क्योंकि उसके घर में ही भदरसा चौकी 2012 से चल रही थी।
SP leader Moeed Khan committed gang rape मामले का खुलासा होने के बाद सपा नेता के खिलाफ अब केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मंगलवार रात को पूरी चौकी ही 3 किमी दूर भरत कुंड में शिफ्ट कर दी गई। सप नेता भदरसा का नगर अध्यक्ष है। पूरा मामला पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को भी अब गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: ‘जो क्रास ब्रीड हो उसकी जाति में क्या लिखा जाएगा’? अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
आरोप है कि उन्होंने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। मामला तब सामने आया जब नाबालिग लड़की गर्भवती पाई गई। इस मामले के खुलासे से हिंदू संगठनों में आक्रोश बढ़ गया है। पीड़ित परिवार ने दावा किया कि पुलिस ने शुरू में उनकी शिकायतों का विरोध किया, कथित तौर पर सुझाव दिया कि रिपोर्ट में केवल राजू का नाम लिया जाए और उनके राजनीतिक प्रभाव के कारण एक की भागीदारी को हटा दिया जाए।
सपा सांसद का करीबी है मोईन खान
बताया जा रहा है क सपा नेता मोईद खान सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है। मेन रोड पर उसकी बेकरी शॉप है। उसके एक मकान में बैंक भी संचालित हो रहा है। इसके अलावा कई दुकानें भी हैं, जो किराए पर दे रखी हैं। जिस चौकी पर पीड़िता की मां शिकायत करने पहुंची थी। वह मोईन खान के घर में ही चल रही थी।
सीईओ आशुतोष तिवारी ने संदिग्धों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा है कि आगे की जांच जारी है। वहीं, अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंग रेप पर एसपी अवधेश प्रसाद ने कहा कि ”मुझे तथ्यों की जानकारी नहीं है, मैं इस मामले में कुछ नहीं कह पाऊंगा। मैं पूरी जानकारी इकट्ठा करता हूं…सीधे संसद से आ रहा हूं।

Facebook



