Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर के शिखर पर लहराएगा 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा केसरिया ध्वज, 25 नवंबर को पीएम मोदी करें ध्वजारोहण

Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर के शिखर पर लहराएगा 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा केसरिया ध्वज, 25 नवंबर को पीएम मोदी करें ध्वजारोहण

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 10:28 PM IST

Ayodhya Ram Mandir News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे राम मंदिर पर ध्वजारोहण
  • ध्वज होगा 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा
  • जिस पर ओंकार और सूर्य का चिन्ह

अपूर्व पाठक/अयोध्या: Ayodhya Ram Mandir News अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में है और अब मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज लहराने की तैयारी है 25 नवंबर, विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या से राम मंदिर की पूर्णता का संदेश पूरी दुनिया को देंगे।ध्वजारोहण से पहले मंदिर परिसर में पांच दिन का विशेष धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा।

Ayodhya Ram Mandir News राम नगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी की माने तो 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राम मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे, ये दिन विवाह पंचमी( सीताराम विवाह महोत्सव) का शुभदिन होगा जब देश के प्रधानमंत्री पूरे विश्व को राम मंदिर के 500 वर्षों के संघर्ष के सुखद परिणाम की घोषणा राम मंदिर के ध्वज को पहरा कर देंगे।और इसी दिन अयोध्या से पूरी दुनिया को राम मंदिर की पूर्णता का संदेश मिलेगा। राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने पुष्टि करते हुए कहा कि ध्वजारोहण से पहले पांच दिन तक धार्मिक अनुष्ठान चलेगा।

गोविंद देव गिरि ने बताया कि राम मंदिर के शिखर पर 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा केसरिया ध्वज लहराएगा।ध्वज पर रामायण कालीन कोबेदार वृक्ष, ओंकार और सूर्य का चिन्ह भी रहेंगे।राम मंदिर के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि राम मंदिर के पूर्णता का संदेश ध्वजारोहण के साथ एक समारोह के दरमियान दिया जाएगा इसके लिए विवाह पंचमी की तिथि को निश्चित किया गया है जिसमे अयोध्या के संत-महात्मा, स्थानीय लोग पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुनिंदा लोगों को मिलेगा आमंत्रण भेजा जाएगा कार्यक्रम अयोध्या केंद्रित रहेगा अयोध्या के अलग-अलग समाजों से जुड़े प्रतिनिधियों और संतों को विशेष निमंत्रण भेजा जाएगा।

राम मंदिर पर ध्वजारोहण कब होगा?

25 नवंबर 2025 को, विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ध्वज का आकार और विशेषता क्या होगी?

ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी, जिस पर ओंकार, सूर्य और रामायण कालीन वृक्ष के प्रतीक बने होंगे।

ध्वजारोहण से पहले क्या अनुष्ठान होंगे?

ध्वजारोहण से पहले मंदिर परिसर में पांच दिन तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे।