Pahalgam Attack: आतंकवाद के खात्मे के लिए एक और देश का मिला साथ, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, कहा- भारत को पूरा समर्थन

Pahalgam Attack: आतंकवाद के खात्मे के लिए एक और देश का मिला साथ, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, कहा- भारत को पूरा समर्थन

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 04:14 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 04:15 PM IST

Pahalgam Attack | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुतिन ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और भारत को आतंकवाद के खिलाफ पूर्ण समर्थन दिया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को रूस के ‘विक्टरी डे’ पर शुभकामनाएं दीं और शिखर सम्मेलन का आमंत्रण भेजा।
  • भारत-रूस विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई गई।

नयी दिल्ली: Pahalgam Attack रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पुतिन ने मोदी से यह भी कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का पूरा समर्थन करता है।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

Pahalgam Attack मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।’’

Read More: Ashok Leyland Share Price: ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट में मुनाफे के संकेत, यह स्टॉक दिला सकता है बड़ा फायदा – NSE: ASHOKLEY, BSE: 500477 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने (पुतिन) इस बात पर जोर दिया कि इस जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’’ जायसवाल ने कहा कि मोदी तथा पुतिन ने ‘भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Read More: Khalistani Anti-Hindu Parade: खालिस्तानियों ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, पीएम मोदी-अमित शाह को पिंजरे में बंद दिखाकर कर दी ये बड़ी मांग 

प्रधानमंत्री ने रूस के ‘विक्टरी डे’ की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर रूसी राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने पुतिन को इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया।

पहलगाम आतंकवादी हमले में क्या हुआ था?

पहलगाम आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी। यह हमला भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में हुआ था, जिसमें आतंकवादियों ने स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को निशाना बनाया था।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से क्या कहा?

राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात करते हुए पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस का समर्थन देने का वचन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के ‘विक्टरी डे’ के अवसर पर पुतिन को क्या संदेश दिया?

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के ‘विक्टरी डे’ की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस साल के अंत में भारत में होने वाले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।