Ayodhya Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने मचाया कहर, पुलिस बैरियर तोड़ते हुए आधा दर्जन लोगों को रौंदा, युवक की मौत, चार गंभीर
तेज रफ्तार डंपर ने मचाया कहर...Ayodhya Accident News: High speed dumper wreaked havoc, broke police barrier and trampled half a dozen people
Ayodhya Accident News | Image Source | IBC24
- तेज रफ्तार डंपर ने मचाया कहर,
- पुलिस बैरियर तोड़ते हुए आधा दर्जन लोगो को रौंदा,
- मौके पर युवक की मौत, चार गंभीर,
अयोध्या: Ayodhya Accident News: रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम और सुरक्षित माने जाने वाले लता चौक चौराहे पर एक अनियंत्रित डंपर ने कहर बरपाया। तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने पुलिस बैरियर को टक्कर मारते हुए बिजली का पोल तोड़ा और फिर फुटपाथ पर चढ़ते हुए वहां मौजूद लोगों को रौंद डाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
चश्मदीदों ने बताई भयावह तस्वीर
Ayodhya Accident News: घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। पुलिस बैरियर और बिजली का खंभा तोड़ने के बाद डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया जहां राहगीर बैठे या खड़े थे। लोग चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन डंपर चालक ने वाहन नहीं रोका।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
Ayodhya Accident News: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। फिलहाल डंपर चालक की तलाश की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई थी जिसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

Facebook



