Ayodhya News: राम की नगरी में दुर्गा पूजा पर अश्लील डांस, पंडाल में ही बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

Ayodhya News: राम की नगरी में दुर्गा पूजा पर अश्लील डांस, पंडाल में ही बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 06:04 PM IST

Ayodhya News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नवरात्रि की आड़ में फूहड़ता,
  • देर रात तक चला डांस शो,
  • दुर्गा पूजा पर बार-बालाओं का अश्लील डांस,

अयोध्या: Ayodhya News: राम की नगरी अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र से नवरात्रि के पावन अवसर पर अश्लीलता परोसने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दुर्गा पूजा के नाम पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार-बालाओं ने फिल्मी गानों पर अश्लील ठुमके लगाए जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

यह घटना खंडासा बाजार की बताई जा रही है जहां देर रात तक नाच-गाने का आयोजन चलता रहा। वीडियो में बार-बालाएं अश्लील इशारे करती और कपड़े उठाते हुए नजर आ रही हैं। धार्मिक माहौल के बीच हुए इस अश्लील प्रदर्शन को लेकर लोगों में आक्रोश है।

Ayodhya News: स्थानीय लोगों का कहना है कि नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व पर इस तरह की अश्लीलता बेहद आपत्तिजनक है लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। खंडासा पुलिस पूरे मामले में पूरी तरह निष्क्रिय बनी रही और कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।

यह भी पढ़ें

"अयोध्या अश्लील डांस वीडियो" किस कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड हुआ था?

"अयोध्या अश्लील डांस वीडियो" खंडासा बाजार में दुर्गा पूजा के नाम पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड हुआ था।

"अयोध्या अश्लीलता मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

स्थानीय लोगों के अनुसार "अयोध्या अश्लीलता मामला" में पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय रही और कार्यक्रम में हस्तक्षेप नहीं किया।

क्या "खंडासा अयोध्या अश्लील डांस" से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है?

हाँ, "खंडासा अयोध्या अश्लील डांस" वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोगों में इसको लेकर आक्रोश है।

क्या "नवरात्रि के दौरान अयोध्या अश्लील कार्यक्रम" को रोकने का प्रयास हुआ?

स्थानीय लोगों का कहना है कि "नवरात्रि के दौरान अयोध्या अश्लील कार्यक्रम" को रोकने के लिए कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया।

"अयोध्या अश्लीलता विवाद" के बाद क्या कोई एफआईआर दर्ज हुई है?

अब तक "अयोध्या अश्लीलता विवाद" में किसी एफआईआर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।