Ayodhya News: राम की नगरी में बम धमाके की थी प्लानिंग! आतंकी खुलासे के बाद अयोध्या में इस जगह मिला संदिग्ध बैग, इलाके को खाली कर किया अलर्ट, देखें वीडियो
Ayodhya News: राम की नगरी में बम धमाके की थी प्लानिंग! आतंकी खुलासे के बाद अयोध्या में इस जगह मिला संदिग्ध बैग, इलाके को खाली कर किया अलर्ट, देखें वीडियो
Ayodhya News/Image Source: IBC24
- अयोध्या में सर्किट हाउस के पास लावारिस बैग मिला
- पुलिस ने इलाके को खाली कर किया अलर्ट
- बम स्क्वॉड ने किया जांच शुरू
अयोध्या: Ayodhya News: सर्किट हाउस के पास, रोडवेज के नज़दीक एक लावारिस बैग मिलने से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के बस स्टॉप के पास का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बैग लगभग दो घंटे से एक ही स्थान पर पड़ा था जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
संदिग्ध बैग मिलने पर बम स्क्वॉड अलर्ट (Ayodhya Alert News)
Ayodhya News: सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और बैग की जांच शुरू की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलाके को खाली कराया गया और यात्रियों को बैग के आसपास से हटाया गया। जांच में बैग में केवल कुछ कपड़े और नगदी मिली। पुलिस के मुताबिक यह कोई संदिग्ध वस्तु नहीं थी और संभवतः किसी यात्री का छूटा हुआ बैग था। हालांकि दिल्ली में हाल ही में हुए बम ब्लास्ट के बाद प्रशासन सतर्क है इसलिए अलर्ट जारी रखा गया।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली में लाल किले के पास ऐसे हुआ कार में ब्लास्ट, CCTV फुटेज आया सामने, देखें धमाके का भयावह मंजर, आतंकी भी कैमरे में कैद?
- सरकारी स्कूल के टॉयलेट में शिक्षक ने लगाई फांसी, बाथरुम में फंदे पर लटका मिला शव, बच्चे और स्टाफ देख कांप उठे, सामने आई आत्महत्या की वजह ?
- दिल्ली ब्लास्ट में दो लाशें क्या आतंकियों की हैं? 10 में से 8 शवों की हुई पहचान, पर 2 की सिर गायब, उंगलियां बिखरीं…

Facebook



