Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Non Veg Ban News/Image Source: symbolic
अयोध्या: Ayodhya Non Veg Ban News: राम मंदिर और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में नॉनवेज की बिक्री और डिलीवरी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों पर भी समान रूप से लागू होगा। प्रशासन ने इस संबंध में होटल, दुकानदारों और ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स को आधिकारिक रूप से अवगत करा दिया है।
Ayodhya Non Veg Ban News: सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर और इसके आसपास नॉनवेज की बिक्री पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन कुछ होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे इस आदेश का पालन नहीं कर रहे थे। शिकायतें मिली थीं कि यहां ठहरे पर्यटकों को ऑनलाइन माध्यम से नॉनवेज मंगाकर परोसा जा रहा था।इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अब राम मंदिर क्षेत्र में नॉनवेज की ऑनलाइन डिलीवरी पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Ayodhya Non Veg Ban News: प्रशासन की ओर से 8 जनवरी को होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे संचालकों और ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है। सभी संबंधित पक्षों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई होटल या व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा और इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर मौके पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।