Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Ram Mandir
अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही राम भक्तों का सैलाब अयोध्या पहुंच रहा है। ऐसे में राम भक्तों को सहूलियत से दर्शन कराने के नाम पर तमाम तरह की धोखाधड़ी भी की जा रही है। बीते दिनों राम लला के वीआईपी दर्शन को लेकर गोरख धंधा चल रहा था, जिसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत रॉय ने नाराजगी जताई। इसके बाद वीआईपी दर्शन के नाम पर वसूली कर रहे कई पुलिस वालों पर गाज गिरी।
दरअसल, एक बार फिर राम लला के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है,जिसमें राम मंदिर में आरती पास और दर्शन पास को लेकर गलत तरीके से पास बना कर और उसका दुरुपयोग कर धनवाही की जा रही थी, जिसमें दो टूरिस्ट गाइड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों टूरिस्ट गाइड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है, जिसमें से एक व्यक्ति का नाम अजय कुमार मौर्य है जो बस्ती जनपद का रहने वाला है तथा दूसरे व्यक्ति का नाम नरेंद्र पांडे है जो नाका का रहने वाला है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि ये दोनों व्यक्ति गलत तरीके से पास बनवाकर उसे एडिट कर ₹1500 प्रति व्यक्ति वसूल रहे थे। हालांकि इस पूरे मामले पर बड़े रैकेट होने से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है उससे पूछताछ के आधार पर आगे की कड़ी को सुलझाने के प्रयास में हैं, लेकिन सवाल उठता है कि राम भक्तों के साथ कब तक यह धोखा घड़ी चलती रहेगी।