Trishul Diksha in Ayodhya: इस उद्देश्य से बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा, बड़ी संख्या में महिलाएं भी हुईं शामिल

Trishul Diksha in Ayodhya: इस उद्देश्य से बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा, बड़ी संख्या में महिलाएं भी हुईं शामिल

Trishul Diksha in Ayodhya: इस उद्देश्य से बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा, बड़ी संख्या में महिलाएं भी हुईं शामिल

Trishul Diksha in Ayodhya/ Image Source: IBC24


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: April 22, 2025 / 10:04 am IST
Published Date: April 22, 2025 10:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • राम नगरी में हिंदुओं की रक्षा के लिए बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा
  • हिंदू समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए सैकड़ों हिंदुओं को दी गई त्रिशूल दीक्षा
  • पलायन रोकने के लिए हिंदुओं को बनना होगा पराक्रमी- गोपाल राय

Trishul Diksha in Ayodhya: अयोध्या। रामलला की नगरी अयोध्या में पलायन को रोकने तथा हिंदुओं की रक्षा के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा ली। जी हां, यहां हिंदू समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए सैकड़ों हिंदुओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई । त्रिशूल दीक्षा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। त्रिशूल दीक्षा के मुख्य वक्ता और राम मंदिर के दर्शन व्यवस्थापक गोपाल राय ने कहा कि, पलायन रोकने के लिए हिंदुओं को पराक्रमी बनना होगा। बंगाल में पलायन रोकने के लिए भी दीक्षा दी जा रही है। हम पूरे देश में आंदोलन कर रहें है।

Read More: Talwar se cake katne ka video: युवाओं में कानून का डर नहीं.. बर्थडे पर सरेराह तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल 

त्रिशूल दीक्षा के मुख्य वक्ता और राम मंदिर के दर्शन व्यवस्थापक गोपाल राय ने बताया कि, हिंदू समाज के युवक पराक्रम की आराधना करें। धर्म की संस्कृति समाज और राष्ट्र की रक्षा करें स्वयं संस्कारित हो समाज की सेवा करें और संपूर्ण समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। इस दृष्टि से त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम महानगर में हुआ था, जो संपन्न हो गया। मै सभी बजरंगियों का अभिनन्दन करता हूं और और पराक्रम की आराधना सम्पूर्ण समाज करें ऐसा निवेदन करता हूं।

Read More: Rajgarh Luteri Dulhan: सुहागरात पर हो गया खेला.. दुल्हन का घूंघट उठाते ही निकली दूल्हे की चीख, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश 

गोपाल राय ने बताया कि, पश्चिम बंगाल में ही नहीं पूरे देश भर में हम आंदोलन कर रहे हैं। बंगाल में भी हमने कई लोगों की रक्षा की है और प्रत्यक्ष आंदोलन के साथ-साथ हम आंदोलन भी करते रहेंगे। अगर पलायन को रोकना है तो हिंदुओं को पराक्रमी बनना पड़ेगा। पराक्रम की रास्ते के लिए ही हम दीक्षा दे रहे हैं। वहां भी बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा देता है उसके आधार पर हम चलते हैं।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में