अयोध्या: CM Yogi Adityanath Visit at Ayodhya अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा है। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर लगातार सीएम योगी दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर आज सीए योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही रामनगरी में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वन विभाग और नगर विकास विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
CM Yogi Adityanath Visit at Ayodhya तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी सुबह 11.00 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। सीएम योगी यहां हनुमानगढ़ी और राम लला का दर्शन पूजन करेंगे। फिर अमानीगंज जलकर परिसर और पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
Read More: Dalit Man Beaten to Death: दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
यहां वन विभाग और नगर विकास की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। सीएम योगी 2.00 बजे विकास कार्य और कानून व्यवस्था का समीक्षा करेंगे। फिर 3.00 बजे पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की जानकारी लेंगे। इसके बाद 4:45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।