Duty Of Doctor In Ram Mandir
लखनऊ।Duty Of Doctor In Ram Mandir: 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर में जहां लोगों में उत्साह है। वहीं दूसरी ओर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रदेश भर के डॉक्टर, फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें करीब विभिन्न जिले से 100 से अधिक चिकित्सकों की सूची भी तैयार की जा रही है। महानिदेशक ने इन्हें 15 जनवरी से एक माह के लिए तैनात किया है।
100 से ज्यादा चिकित्सकों की सूची तैयार
Duty Of Doctor In Ram Mandir: बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लाखों श्रध्दालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। जिनकी शुरू व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिया कि प्राण प्रतिष्ठा में प्रदेश भर के डॉक्टर,फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही कुंभ की तर्ज पर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां करने के निर्देश दिए थे। वहीं अयोध्या में चिकित्सकों की कमी देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जिसमें प्रदेश के सात जिलों से 75 फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं कई जिलों से 100 से अधिक चिकित्सकों की सूची तैयार की जी रही है। वहीं सभी फार्मासिस्टों को 15 जनवरी तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है।