Ramlala Mukut: रत्न जड़ित रामलला का मुकुट है बेहद खास, मुकुट में विराजमान हैं भगवान सूर्य, छिपी हैं ये चीजें
Ramlala Mukut: रत्न जड़ित रामलला का मुकुट है बेहद खास, मुकुट में विराजमान हैं भगवान सूर्य, छिपी हैं ये चीजें
Ramlala Mukut
अयोध्या। Ramlala Mukut: अयोध्या में 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशहाली का माहौल था। इसके साथ ही लगातार भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम लला की एक झलक पाने के लिए भक्त सुबह से लंबी कतार लगाए हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच राम लला को पहनाई गई मुकुट आकर्षण का केंद्र रहा। जो बहुत ही खास था। बदायूं के हरसाहयमल श्यामलाल ज्वैलर्स ने उनकी लखनऊ शाखा ने ये मुकूट बनाया है। इस मुकूट को बनाते समय उनहें कुछ बातों का ध्यान रखने को कहा गया जिसमें उन्हें बताया गया कि मुकूट साढ़े पांच साल के बच्चे के बनना है। जिसमें उनका भाव, पहनावा और जेवर ऐसा होना चाहिए जो एक बच्चे का होता है।
बता दें कि इस मुकूट को बनाने वाले ज्वैलर्स ने बताया कि मुकूट बनाते समय उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि वो एक राघराने का है। जिसके लिए उन्होंने रामायण से फोटो निकाली और फिर मुकूट डिजाइन करके बनाया गया। मुकूट के ठीक ऊपर सूर्य देव को इंगित किया गया है क्योंकि प्रभु श्री राम सूर्यवंशी हैं, इसलिए भगवान सूर्य देव विराजित है।
Ramlala Mukut: वहीं इसके ऊपर एक पन्ना लगया गया है.जो शाही परिवार को दर्शाता है। वहीं मुकूट पर लगे पंखे प्रभु श्री राम के वंश को परिभाषित करते हैं। मुकूट में एक मोर को भी इंगित किया गया है, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। एक मछली भी इस्तेमाल की गई है, जो कि उत्तरप्रदेश का प्रतीक है।

Facebook



