Ayodhya station video viral
Ayodhya station video viral : अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लगातार भक्त भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं। साथ ही कई राज्यों के मंत्रियों का जमावड़ा भी देखा जा रहा है। वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन पर एक मनमोहक करने पर नजारा देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। बता दें कि एक रेलवे स्टेशन पर अयोध्या जाने वाली और वहां से आने वाली एक ट्रेन एक साथ रुक गईं। दोनों ट्रेनों से रामलला का दर्शन करके आ रहे भक्त और दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु नीचे उतरे और एक साथ भक्ति भाव में डूब कर नाचने-गाने लगे। देखते ही देखते पूरा माहौल राममय हो गया।
read more : Holashtak 2024 : कब से शुरू हो रहा है होलाष्टक? इस दौरान भूलकर भी करें ये काम
बता दें कि, महाराष्ट्र के कोल्हापुर से अयोध्या जाने वाली और अयोध्या से गुजरात के सूरत आने वाली 2 रेलगाड़ियां खंडवा जंक्शन पर रुकीं। कुछ ही मिनट के लिए ठहरी गाड़ियों से उतरे यात्री खुद को रोक नहीं पाए और एक-दूसरे के साथ मिलकर नाचने-गाने लगे। जोश में जय श्री राम के नारे लगाने लगे। साथ ही इस दौरान इस दृश्य के वीडियो प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग अपने अपने मोबाइल में इस मनमोहक नजारे को कैद करते हुए दिखाई दिए।
श्रद्धालुओं का यह जोश देखकर स्टेशन पर तैनात जीआरपीकर्मी भी खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक सके। उन्होंने भी दोनों ट्रेनों के यात्रियों को नाचते-गाते समय रोका टोका नहीं। हालांकि, व्यवस्था न बिगड़े इसलिए व्हिसल यानी सीटी बजाकर धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को ट्रेनों में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना करवाया। इस पूरे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।