Reported By: Dharam Goutam
,Ayodhya Yatra
जबलपुर। Ayodhya Yatra: अयोध्या में पांच सौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद जब भगवान रामलला अपने नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं तो अब पूरे देश में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए भक्तों में भी अलग उत्साह देखने को मिल रहा है और अब राम भक्त जहां आसानी से यातायात के अनेक साधनों से अयोध्या जा रहे हैं तो कई राम भक्त ऐसे भी हैं जो कठिन परिश्रम करके प्रभु श्री राम के दर्शनों को अयोध्या जा रहे हैं।
Ayodhya Yatra: इसी तरह जबलपुर जिले के ग्राम बेलखाडू निवासी महेंद्र पटेल साइकिल से यात्रा कर अयोध्या के लिए निकले हैं और भगवान रामलला के दर्शन करने का संकल्प लिए हुए करीब 600 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से यह यात्रा 8वें दिनों में पूरी करेंगे। महेंद्र पटेल इससे पहले वैष्णो देवी और मैहर की यात्रा भी कर चुके हैं और अब वे अयोध्या की यात्रा पर जा रहे हैं तो महेंद्र की मां ने तिलक लगाकर आशीर्वाद देते हुए उन्हें बिदा किया तो परिवार और गांव के लोगों ने जय श्री राम के नारे के साथ महेंद्र पटेल को बिदाई दी।