Ayodhya Yatra: राम नाम की ऐसी भक्ति की साइकिल से तय किया जबलपुर से अयोध्या का सफर, मां ने तिलक लगाकर दिया आशीर्वाद, जयश्री राम के नारे के साथ दी बिदाई

Ayodhya Yatra: राम नाम की ऐसी भक्ति की साइकिल से तय किया जबलपुर से अयोध्या का सफर, मां ने तिलक लगाकर दिया आशीर्वाद, जयश्री राम के नारे के साथ दी बिदाई

Edited By :   |  

Reported By: Dharam Goutam

Modified Date: January 12, 2024 / 02:22 PM IST
,
Published Date: January 12, 2024 2:21 pm IST
Ayodhya Yatra: राम नाम की ऐसी भक्ति की साइकिल से तय किया जबलपुर से अयोध्या का सफर, मां ने तिलक लगाकर दिया आशीर्वाद, जयश्री राम के नारे के साथ दी बिदाई

जबलपुर। Ayodhya Yatra: अयोध्या में पांच सौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद जब भगवान रामलला अपने नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं तो अब पूरे देश में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए भक्तों में भी अलग उत्साह देखने को मिल रहा है और अब राम भक्त जहां आसानी से यातायात के अनेक साधनों से अयोध्या जा रहे हैं तो कई राम भक्त ऐसे भी हैं जो कठिन परिश्रम करके प्रभु श्री राम के दर्शनों को अयोध्या जा रहे हैं।

Read More: Jabalpur News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी सौगात, जल्द ही पीएम मोदी करेंगे डुमना एयरपोर्ट का लोकार्पण, जहां इंटरनेशनल फ्लाईट्स भी सीधे करेंगे लैंड

Ayodhya Yatra: इसी तरह जबलपुर जिले के ग्राम बेलखाडू निवासी महेंद्र पटेल साइकिल से यात्रा कर अयोध्या के लिए निकले हैं और भगवान रामलला के दर्शन करने का संकल्प लिए हुए करीब 600 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से यह यात्रा 8वें दिनों में पूरी करेंगे। महेंद्र पटेल इससे पहले वैष्णो देवी और मैहर की यात्रा भी कर चुके हैं और अब वे अयोध्या की यात्रा पर जा रहे हैं तो महेंद्र की मां ने तिलक लगाकर आशीर्वाद देते हुए उन्हें बिदा किया तो परिवार और गांव के लोगों ने जय श्री राम के नारे के साथ महेंद्र पटेल को बिदाई दी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे