जेल में पति से मुलाकात के बहाने बंद कमरे में पकड़ी गई बीवी, जेलर समेत 7 पर एफआईआर, बीवी भी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 11, 2023 / 08:14 PM IST,
    Updated On - February 11, 2023 / 08:14 PM IST

Bahubali leader's daughter-in-law arrested

Bahubali leader’s daughter-in-law arrested: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे की पत्नी निकहत बानो को पुलिस ने चित्रकूट जेल से हिरासत में ले लिया है। निकहत यूपी चित्रकूट जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने आई थी। इसी दौरान जेल में अचानक पड़े जिला कलेक्टर और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के छापेमारी में निकहत जेल के एक कमरे में कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इधर लगते रहे फेरे, उधर दूल्हे की बहन से होता रहा Rape, तबीयत बिगड़ी तो हुआ दरिंदगी का खुलासा

Bahubali leader’s daughter-in-law arrested: निकहत बानो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ चौंकाने वाली जानकारियां भी हाथ लगी हैं। पता चला कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने निकहत अक्सर तौर आती थी। इसमें जेल प्रशासन की मिली भगत भी सामने आई है। निकहत जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 3-4 घंटे बिताती थी। दोनों यहाँ कथित तौर पर संबंध भी बनाते थे।

जिस शख्स ने दी नौकरी उसके साथ बनाये जिस्मानी संबंध, लड़की ने चुपके से बना लिया था आपत्तिजनक वीडियों

Bahubali leader’s daughter-in-law arrested: डीएम और एसपी के छापे में पकड़ी गई निकहत के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जेल में निकहत के साथ समय बिताने के दौरान अब्बास इसी फोन का इस्तेमाल करके गवाहों को धमकाता था। इस बात का जिक्र दर्ज किए गए एफआईआर में भी है।

CMO के मनाही के 48 घंटे बाद ही वर्दी में महिला सिपाही ने पोस्ट किया रील, कमिश्नरेट ने सुनाई ये सजा

Bahubali leader’s daughter-in-law arrested: पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज रेंज के जेल डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और जेल अधीक्षक अशोक सागर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। जेल अधीक्षक अशोक सागर को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और वॉर्डन रैंक के 5 कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें