अहमदाबाद विमान हादसा : बसपा अध्यक्ष मायावती ने दुख जताया

अहमदाबाद विमान हादसा : बसपा अध्यक्ष मायावती ने दुख जताया

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 07:47 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 07:47 PM IST

लखनऊ, 12 जून (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर दुख जाहिर किया है।

मायावती ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, ”अहमदाबाद विमान हादसे में काफी लोगों की मौत होने की घटना अत्यन्त दुःखद एवं अति पीड़ादायी है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।”

लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

यह विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

नोमान