Chhattisgarh Snake Bite News: सर्पदंश से बुझा घर का चिराग.. छत्तीसगढ़ में भाई-बहन की मौत, 7 किलोमीटर दूर था अस्पताल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सांप के काटने से सगे भाई-बहन की मौत

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 02:12 PM IST

Chhattisgarh Snake Bite News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • सांप के काटने से दो सगे भाई-बहन की मौत
  • घटना बलरामपुर के सेमराटोला गांव में हुई
  • रात को सोते समय हुआ सांप का हमला

Chhattisgarh Snake Bite News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जहरीले सांप के काटने से सगे भाई बहन की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमराटोला गांव में जहरीले सांप के काटने से सोनिया (14) और उसके भाई रामसाय (आठ) की मृत्यु हो गई।

READ MORE: BRLPS Recruitment 2025 Notification: अगर हैं 12वीं पास तो अब जरूर मिलेगी सरकारी नौकरी.. यहां 2747 पदों पर निकली भर्ती, 36 हजार रुपये आएगी पहली सैलरी

उन्होंने बताया कि सेमराटोला गांव के निवासी सरवन आयाम का परिवार रविवार—सोमवार की रात रोज की तरह जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। देर रात लगभग तीन बजे अचानक सोनिया और रामसाय रोने लगे। अधिकारियों ने बताया कि जब सरवन ने दोनों को देखा तब सोनिया के गाल में और रामसाय के हाथ में सांप के काटने के निशान थे।

READ ALSO: Railway Board Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी का शानदार मौक़ा.. रेलवे ने निकालें 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कितना होगा वेतन

Chhattisgarh Snake Bite News: उन्होंने बताया कि घटना के बाद परिजन दोनों बच्चों को वहां से लगभग सात किलोमीटर दूर रामानुजगंज के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रामानुजगंज थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है।