Teachers Suspended News: प्रधानपाठक और दो महिला शिक्षक सस्पेंड.. कलेक्टर के आदेश से मचा शिक्षा विभाग में हड़कंप, आरोप भी हैरान करने वाले

सिंह ने बताया कि इस मामले की अनुशासनिक जांच के लिए रसड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह और मुरली छपरा के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच समिति को तथ्यपरक रिपोर्ट 15 दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। 

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 11:50 AM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 11:53 AM IST

Teachers Suspended News || Image- IBC24 news File

HIGHLIGHTS
  • बच्चों को पीटकर स्कूल से भगाते थे शिक्षक
  • प्रधानाध्यापक पर मादक पदार्थ रखने का आरोप
  • जांच रिपोर्ट में लापरवाही साबित, तीनों निलंबित

Teachers Suspended News: बलिया: बलिया जिले में बेरूआरवारी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और दो शिक्षिकाओं को सोमवार को बच्चों को विद्यालय से मार कर भगा देने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है।

READ MORE: Anganwadi Karyakarta Salary Increased: बढ़ गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की तनख्वाह.. मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलान, जानें अब कितने रुपये आएंगे खाते में..

ये थे शिक्षकों पर आरोप

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बेरूआरवारी के खंड शिक्षा अधिकारी ने पिछली जुलाई को प्रस्तुत की गई अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है कि शिक्षा क्षेत्र बेरूआरवारी के प्राथमिक विद्यालय मैरीटार की सहायक अध्यापक अनीता यादव व सुनीता सिंह अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर व्हाइटनर लगाकर अपना हस्ताक्षर बना देती हैं और बच्चों को पढ़ाने के बजाय प्रधानाध्यापक कार्यालय में बैठकर मोबाइल चलाती हैं। सिंह ने बताया कि ऐसी शिकायतें मिल रही थी अनीता यादव और सुनीता सिंह बच्चों को अक्सर मारपीट कर स्कूल से भगा देती हैं जबकि प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह विद्यालय में बाहरी व्यक्तियों को बुलाते हैं और उनके फ्रिज में मादक पदार्थ रखा जाता है।

Teachers Suspended News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिंह के मुताबिक इसकी जांच के लिए नगरा और बांसडीह के खंड शिक्षा अधिकारियों की एक समिति गठित की गई। समिति ने पिछली 22 जुलाई को अपनी रिपोर्ट पेश की जिसमें कहा गया कि प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह और शिक्षिकाओं अनीता यादव और सुनीता सिंह शिक्षण कार्य नहीं करने के लिए स्पष्ट रूप से दोषी हैं तथा तीनों ने कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती है। इसके बाद सोमवार को तीनों को निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलम्बित शिक्षिका अनीता यादव को प्राथमिक विद्यालय करमपुर से और सुनीता सिंह को प्राथमिक विद्यालय जानपुर से संबद्ध किया गया है। वहीं, प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह को प्राथमिक विद्यालय आस चौरा से संबद्ध किया गया है।

READ MORE: Petrol Diesel Price Today 09 September 2025: पेट्रोल 92 और डीजल 88 रुपए लीटर, पितृ पक्ष में जनता के लिए गुड न्यूज, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

मिलें जांच के निर्देश

सिंह ने बताया कि इस मामले की अनुशासनिक जांच के लिए रसड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह और मुरली छपरा के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच समिति को तथ्यपरक रिपोर्ट 15 दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

किन शिक्षकों को निलंबित किया गया है?

अनीता यादव, सुनीता सिंह और प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह को निलंबित किया गया।

शिक्षकों पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

बच्चों को मारना, पढ़ाई ना कराना और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप लगे हैं।

अब आगे क्या कार्रवाई की जाएगी?

जांच अधिकारी 15 दिन में रिपोर्ट देंगे, उसके बाद अनुशासनात्मक निर्णय होगा।