Bride Marry with Boyfriend infront Groom: मंडप में दूल्हा देने लगा धमकी तो दुल्हन ने बहन के देवर से भरवाई मांग, बोली- निकल यहां से, दूसरा तैयार है

Bride Marry with Boyfriend infront Groom: मंडप में दूल्हा देने लगा धमकी तो दुल्हन ने बहन के देवर से भरवाई मांग, बोली- निकल यहां से, दूसरा तैयार है

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 11:19 AM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 11:19 AM IST

Bride Marry with Boyfriend infront Groom: मंडप में दूल्हा देने लगा धमकी तो दुल्हन ने बहन के देवर से भरवाई मांग / Image: AI Generated

HIGHLIGHTS
  • दुल्हन ने बहन के देवर शिवांश से सबके सामने मांग में सिंदूर भरवा लिया
  • दूल्हे वालों ने की डेढ़ लाख रुपये और डेढ़ तोले सोने की अंगूठी की डिमांड
  • दूल्हे पक्ष की डिमांड और बारात वापस ले जाने की धमकी के बाद उसने यह कदम उठाया

बाराबंकी: Bride Marry with Boyfriend infront Groom शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुल्हन ने दूल्हे के बजाए अपने आशिक से मांग भरवा ली। आप ये जानकर और भी चौंक जाएंगे कि दुल्हन ने ये सब मंडप में सभी मेहमानों के सामने किया। फिर क्या माहौल गरमा गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। हालात संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ और दूल्हे को बैरंग ही लौटना पड़ा। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Bride Marry with Boyfriend infront Groom मिली जानकारी के अनुसार उत्तर टोला निवासी नरेश की बेटी की शादी हैदरगढ़ के कोठी क्षेत्र निवासी विकास से तय हुई थी। शादी तय होने के दौरान दूल्हे वालों ने किसी प्रकार की डिमांड नहीं रखी थी। वहीं, तय तिथि पर विकास करीब 100 लोगों के साथ बारात लेकर पहुंचा। पहले तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जयमाला से पहले दूल्हे वालों ने डेढ़ लाख रुपए और डेढ़ तोले सोने की अंगूठी की डिमांड कर दी। बस बात यहीं बिगड़ गई।

दुल्हन के परिजनों की मानें तो दूल्हे वालों ने रिश्ता तय होने के दौरान किसी प्रकार की डिमांड नहीं की थी, लेकिन मंडप में डेढ़ लाख रुपए और डेढ़ तोले सोने की अंगूठी मांगने लगे। वहीं, जब दुल्हन के पिता ने डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताई तो दूल्हे वालों ने बारात वापस ले जाने की धमकी दे डाली। ये बात जब दुल्हन तक पहुंची तो वो रोने लगी। लेकिन फिर हौसला दिखाते हुए अपनी बहन के देवर शिवांश के पास पहुंची और उससे सीधा पूछा कि मेरे से शादी करोगे?

बहन के देवर शिवांश ने भी शादी के लिए हां कर दी, जिसके बाद दूल्हन उसे खींचते हुए मंडप तक ले आई और मांग में सिंदूर भरवा डाली। शिवांश ने भी दूल्हे के सामने ही ने दुल्हन मोहिनी की मांग में सिंदूर भर दिया। इस तरह से दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग किसी अन्य युवक के हाथों भरते देख बारातियों ने हंगामा मचा दिया। इस घटना के बाद बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई।

मोहिनी ने बताया कि उसे दूल्हा विकास कभी पसंद नहीं था, लेकिन पिता की जिद के कारण वह शादी के लिए राजी हो गई थी। मोहिनी ने बताया कि वह शिवांश से तीन साल से बातचीत कर रही थी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। हालांकि दुल्हन की बहन कोमल ने बताया कि उसे शिवांश और मोहिनी के तीन साल पुराने प्रेम संबंध के बारे में आज ही पता चला।

वहीं, दूल्हे के पिता शिवकुमार सोनी ने उल्टा लड़की पक्ष पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बारात पहुंचने पर लड़की पक्ष ने प्रत्येक महिला को 501 रुपए और दूल्हा उतारने के लिए 5001 रुपए की मांग की। जब उन्होंने यह रकम देने से इनकार किया तो लड़की पक्ष ने हंगामा किया और अचानक मोहिनी की मांग किसी और से भरवा दी। शिवकुमार ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें अपमानित कर बारात लौटाने के लिए मजबूर किया गया।

वहीं, प्रेमी शिवांश ने बताया कि वह और मोहिनी पिछले तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे और उनकी बातचीत होती थी। लेकिन घरवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। जब बारात लौटने लगी तो मोहिनी रोते हुए उसके पास आई और शादी की गुहार लगाई। इसके बाद शिवांश ने मंडप में ही उसकी मांग भर दी।

ये भी पढ़ें

यह "घटना" कहाँ हुई?

यह घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुई

दुल्हन ने मंडप में "किससे" शादी की?

दुल्हन ने दूल्हे (विकास) को छोड़कर अपनी बहन के देवर शिवांश से शादी की, जो उसका प्रेमी था

दुल्हन ने यह कदम "क्यों" उठाया?

दुल्हन के मुताबिक, वह दूल्हे को पसंद नहीं करती थी और उसके पिता की दहेज की डिमांड से नाराज थी। उसका प्रेमी शिवांश से तीन साल से प्रेम संबंध था

दूल्हे पक्ष का "क्या" आरोप है?

दूल्हे पक्ष के पिता का आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने उल्टा उनसे नकदी की मांग की और मांग पूरी न होने पर हंगामा कर जानबूझकर बारात को अपमानित करके वापस भेजने की साजिश रची

मामला "कैसे" शांत हुआ?

दोनों पक्षों के बीच हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को चौकी ले आई, जिसके बाद मामला शांत हुआ और दूल्हा बिना दुल्हन के वापस लौट गया