बरेली: अपर जिला न्यायाधीश के आवास में आग लगने से दहशत, कोई हताहत नहीं

बरेली: अपर जिला न्यायाधीश के आवास में आग लगने से दहशत, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 06:20 PM IST

बरेली (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) बरेली के अपर जिला न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के आवास में मंगलवार सुबह अचानक आग लग जाने से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मंगलवार सुबह आवास विकास कॉलोनी में अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के आवास में आग लग गई। त्रिपाठी, उनकी पत्नी डॉ. मधुलिका और उनका परिवार एक किराए के मकान में रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आग परिवार की नियमित सुबह की पूजा के दौरान लगी। डॉ. मधुलिका के अनुसार, उन्होंने पूजा कक्ष में चिंगारी देखी और कुछ ही सेकंड में आग फैल गई।

सबसे पहले इन्वर्टर में आग लगी, जिसके बाद आग ने अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि एक वॉशिंग मशीन, एक गीजर और पूजा घर के सामान सहित कई घरेलू सामान जलकर खाक हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटें पड़ोस के एक घर तक भी पहुंच गईं, जिससे वहां लगी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मनु शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के दो-तीन मिनट के भीतर ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर तुरंत काबू पा लिया।

शर्मा ने कहा कि आग लगने का शुरुआती कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ लग रहा है, लेकिन विस्तृत जांच से ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सीएफओ ने बताया कि नुकसान का सही आकलन मकान मालिक और परिवार द्वारा किया जाएगा, लेकिन अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और नुकसान घर के एक हिस्से तक ही सीमित रहा।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष