बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो आधारित ब्याज दर में की कटौती

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो आधारित ब्याज दर में की कटौती

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 06:58 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा प्रमुख नीतिगत दर में कटौती के कुछ ही घंटों बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को रेपो दर से जुड़े ऋणों पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बड़ौदा रेपो आधारित ऋण दर (बीआरएलएलआर) मौजूदा 8.15 प्रतिशत से घटकर 7.90 प्रतिशत हो जाएगी।

बैंक ने कहा कि नई दर छह दिसंबर से प्रभावी होगी।

एक अन्य सरकारी ऋणदाता इंडियन बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में तीन दिसंबर से प्रभावी, एक वर्ष की अवधि के लिए सीमांत निधि लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती कर इसे 8.80 प्रतिशत कर दिया।

आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.25 प्रतिशत कर दिया।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय