बरेली (उप्र), दो दिसंबर (भाषा) बरेली जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार को एक लोहे के बक्से से एक लड़के का शव बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर कुछ लोगों ने नकटिया नदी पुल के नीचे झाड़ियों के पास रखे एक लोहे के बक्से से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बक्सा खोला तो अंदर करीब 10 वर्षीय एक बच्चे का शव पाया। पुलिस ने आशंका जतायी है कि बच्चे की हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंका गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पारीक ने बताया कि घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया और कई महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए चार टीमें गठित की हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को बक्से के अंदर बच्चे के शव के साथ एक कंबल, नमकीन और बिस्कुट के पैकेट मिले हैं। इस सामान को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बच्चे को पहले लालच देकर बुलाया गया होगा और फिर उसको हत्या कर दी गई।
आर्य ने हालांकि कहा कि हत्या का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा।
पारीक ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले को हत्या, अपहरण और संभावित तांत्रिक अनुष्ठान से जोड़कर भी जांच रही है। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही हैं।
भाषा सं. सलीम
रवि कांत नरेश
नरेश