Bareilly News: इस हाल में मिली नई नवेली दुल्हन, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, एक नवंबर को हुई थी शादी

Bareilly News: इस हाल में मिली नई नवेली दुल्हन, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, एक नवंबर को हुई थी शादी

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 07:41 PM IST

Bareilly News

HIGHLIGHTS
  • बरेली में नवविवाहिता का शव तालाब में मिला
  • शादी को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था
  • पति हिरासत में, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी

बरेली: Bareilly News उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक नवविवाहिता का शव शनिवार सुबह घर के पीछे बने तालाब में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। थाना सुभाषनगर के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

Bareilly News परिजनों के अनुसार, आज सुबह करीब 7:30 बजे एक पड़ोसी ने तालाब में किसी के गिरे होने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो ज्योति का शव तैरता हुआ मिला। उसे तुरंत बाहर निकालकर विनायक अस्पताल और फिर प्रताप अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्योति (24) के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी एक नवंबर को हुई थी, जिसे अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था। पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम को उन्होंने ज्योति को फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। शनिवार सुबह संपर्क करने पर ससुराल वालों ने तबीयत खराब होने और अस्पताल ले जाने की बात कही, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली।

थाना सुभाषनगर प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़े:-

Couple Romance in Railway Track: मालगा​ड़ी के नीचे पटरी पर रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, अचानक चलने लगी ट्रेन, वायरल हो रहा वीडियो

UP News: विचाराधीन कैदी ने जेल में कर दिया खौफनाक कांड, देखकर अधिकारी भी रह गई दंग, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप 

घटना कहाँ हुई?

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में।

मृतका की पहचान क्या है?

24 वर्षीय ज्योति, जिसकी शादी 1 नवंबर को हुई थी।

शव कहाँ मिला?

घर के पीछे बने तालाब में।