UP Road Accident News/Image Credit: IBC24
UP Road Accident News: बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंटर (ट्रक) की टक्कर से टेंपो सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार आधी रात के बाद तेज रफ्तार कैंटर ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे शादी समारोह से लौट रहे टेंपो सवार दंपती की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में दंपती की बेटी और टेंपो चालक घायल हो गए। इज्जतनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजेंद्र सिंह ने बताया कि मरने वालों की पहचान सरिता सिंह (44) और पंकज सिंह (50) के तौर पर हुयी है।उन्होंने बताया कि दोनों शवों को रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-