‘प्यार किया तो डरना क्या’ भाभी ने अपने ही देवर से रचाई शादी, पिछले कई दिनों से चल रहा था अफेयर
bhabhi ne devar se rachai shadi ! 'प्यार किया तो डरना क्या' भाभी ने अपने ही देवर से रचाई शादी, पिछले कई दिनों से चल रहा था अफेयर
Pregnancy Test in Kanyadan Yojana
हरदोई। bhabhi ne devar se rachai shadi उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवती की शादी देवर से कराई गई। बताया जा रहा है कि देवर और भाभी के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था और देवर ने शादी का वादा भी किया था। जिसके बाद वो शादी से मुकर गया। देवर की इस बात से नाराज भाभी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। दोनों के बीच समझौता होने के बाद भाभी ने पुलिस की मौजूदगी में देवर से शादी की।
bhabhi ne devar se rachai shadi मिली जानकारी के अनुसार, मामला थाना पाली क्षेत्र के जमौहरा का है। यहां रहने वाली 25 वर्षीय मोनी देवी की शादी के एक साल बाद पति का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पति सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसके चलते उनके पति का निधन हुआ। इसके बाद मौनी चचेरे देवर भईया लाल के साथ प्रेम प्रसंग में आ गई। शुरू में देवर ने मौनी से शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में वो अपने जुबान से मुकर गया। नाराज मौनी ने थाने में इसकी गुहार लगाई। इसकी जानकारी होते ही भईया लाल ने आनन-फानन में शादी के लिए हामी भर दी।
bhabhi married to devar
Read More: ईट भट्ठे के ऊपर सो रहे तीन ग्रामीणों की मौत, मची अफरातफरी
फिर शुक्रवार देर शाम दोनों ने थाने के पीछे स्थित पंतवारी देवी मंदिर में विधि विधान से विवाह कर लिया। इस दौरान पुलिस के साथ दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे। चचेरे देवर से भाभी की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Facebook



