Bhim Army Violence News/ Image Credit: IBC24
प्रयागराज: Bhim Army Violence News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने करछना थाना क्षेत्र में जमकर बवाल मचाया। इस हिंसक प्रदर्शन में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की 15 गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। इतना ही नहीं आजाद के समर्थकों ने जमकर ईंट-पत्थर भी फेंके। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमे पुलिसकर्मियों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। वहीं पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले भीम आर्मी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
Bhim Army Violence News: दरअसल, चंद्रशेखर आजाद रविवार को प्रयागराज के करछना तहसील के इसौटा गांव में एक दलित परिवार से मिलने जा रहे थे। इस गांव में 13 अप्रैल 2025 को दलित परिवार के सदस्य देवी शंकर (35) की जलकर मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि, देवी शंकर की हत्या कर शव को जला दिया गया है। चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलकर समर्थन जताने और न्याय की मांग करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे।
Bhim Army Violence News: वहीं प्रशासन ने धारा 144 लागू होने और कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए चंद्रशेखर को सर्किट हाउस से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी और उन्हें नजरबंद कर लिया। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से आजाद के परिजन आक्रोशित हो गए। आजाद के समर्थकों ने करछना के भडेवरा बाजार और हनुमानपुर मोरी इलाके में प्रदर्शन शुरू कर दिया। सांसद आजाद के समर्थकों ने करछना-कोहड़ार मार्ग पर चक्का जाम किया और पुलिस पर पथराव भी किया।
सांसद चंद्रशेखऱ आजाद को हाउस अरेस्ट करने पर हंगामा @BhimArmyChief #Prayagraj #upnews @Uppolice @AzadSamajParty https://t.co/5hlSmVk8be
— IBC24 News (@IBC24News) June 30, 2025