आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता पार्टी से निष्कासित

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता पार्टी से निष्कासित

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 11:45 PM IST

सिद्धार्थनगर (उप्र), 15 सितंबर (भाषा) सिद्धार्थनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को एक किशोरी के साथ कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

वीडियो में एक किशोरी के होने की बात सामने आने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वीडियो लगभग एक सप्ताह पुराना है और इसमें पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि एक कमरे में किसी किशोरी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल बांसी तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक त्रिपाठी ने कहा कि वीडियो प्रसारित होने की जानकारी मिली है और मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किशोरी नाबालिग पाई जाती है तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा के सूत्रों के मुताबिक अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने निष्कासन आदेश जारी किया है।

सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निष्कासन की कार्यवाई की गयी है।

अग्रहरि ने अपने निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो ‘‘बनावटी और राजनीति से प्रेरित’’ है।

उन्होंने कहा, ”मैंने वर्षों तक पार्टी की पूरी निष्ठा से सेवा की है। मेरी छवि खराब करने के लिए यह साजिश रची गई है। मैं नेतृत्व के सामने अपना पक्ष रखूंगा।”

भाषा सं. सलीम अमित

अमित