बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत

Ads

बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 09:43 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 09:43 PM IST

सीतामढ़ी, 28 जनवरी (भाषा) बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनतारा गांव में भूसा रखने वाले स्थान से संदिग्ध परिस्थितियों में 27 साल के शख्स का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, शव पीड़ित के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित भूसा रखने वाले स्थान से शनिवार को बरामद किया गया।

मृतक की पहचान बनतारा गांव निवासी मो. शाहबुद्दीन उर्फ काले के रूप में की गई है।

पुपरी की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुनीता कुमारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।

एएसपी के अनुसार, मृतक के चेहरे पर खून के कुछ धब्बे पाए गए थे और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

भाषा कैलाश

नोमान

नोमान