Reported By: Satish gupta
,Manendragarh Congress protest, image source: ibc24
Manendragarh News: बुधवार को मनेन्द्रगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरपालिका कार्यालय का घेराव किया। (MCB Congress protest) उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेटिंग तोड़कर मुख्य गेट तक पहुंचकर धरना दिया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्षद निधि में भ्रष्टाचार हुआ है और कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के साथ जानबूझकर भेदभाव किया जा रहा है। (MCB Congress protest) उनका कहना है कि सत्ताधारी पक्ष के वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्षदों के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। सड़क, नाली और प्रकाश व्यवस्था जैसे आवश्यक कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े हैं।
प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए जिले के बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था। (MCB Congress protest) नगर पालिका परिसर और आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। राजीव गांधी चौक में जमा होकर कांग्रेसी एक रैली निकालकर नगरपालिका कार्यालय तक पहुँचे और जमकर प्रदर्शन किया ।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, राजकुमार केशरवानी के अलावा कांग्रेसी पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद थे । (MCB Congress protest) पार्षद अजय जायसवाल ने एक पखवाड़े बाद आमरण अनशन की चेतावनी दी। वहीं कांग्रेस ने आने वाली 28 फरवरी को फिर से प्रदर्शन करने की बात कही ।
इस मामले में नगरपालिका के सीएमओ इसहाक़ खान ने बताया कि पार्षदों की नाराजगी पहली किस्त की पार्षद निधि को लेकर है। (MCB Congress protest) उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस समय यह राशि खर्च हुई, उस समय वे यहां पदस्थ नहीं थे और इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी खर्च राशि की जानकारी दे दी गई है। भेदभाव के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में सामान्य रूप से कार्य कराए जाते हैं।