लवलीना बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी

Ads

लवलीना बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 09:44 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 09:44 PM IST

… अपराजिता उपाध्याय …

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन दो फरवरी से स्पेन के ला नूसिया में शुरू होने वाले बॉक्साम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 33 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी टीम की अगुवाई करेंगी। सत्र की इस पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हालांकि कई शीर्ष महिला मुक्केबाज हिस्सा नहीं लेंगी। यह टूर्नामेंट भारत के लिए व्यस्त वर्ष का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा, जिसमें आगे चलकर राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल शामिल हैं। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) की चयन नीति के अनुसार, ओलंपिक भार वर्गों में हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप के शीर्ष दो में रहने वाले मुक्केबाज चुने गए हैं, जबकि गैर-ओलंपिक वर्गों में रजत पदक विजेता देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट में दो बार विश्व चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और मौजूदा विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा) तथा जैस्मिन लांबोरिया (57 किग्रा) भाग नहीं लेंगी। निकहत ने मार्च के अंत में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है, वहीं जैस्मिन और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा (60 किग्रा) क्रमशः कंधे और कोहनी की चोट से उबर रही हैं। मीनाक्षी और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पूजा रानी (80 किग्रा) एशियाई चैंपियनशिप की तैयारियां जारी रखेंगी। इन दोनों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गैर-ओलंपिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। लवलीना (75 किग्रा) के साथ महिला टीम में 2023 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघास (51 किग्रा), एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार (54 किग्रा) और विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) भी शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय शिविर से जुड़े नव नियुक्त महिला मुख्य कोच और पूर्व हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो निवा भी टीम के साथ यात्रा करेंगे। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। पुरुष वर्ग में 2023 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) लंबी चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में वापसी करेंगे। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2024 में ओलंपिक क्वालिफायर में हिस्सा लिया था। उनके साथ विश्व कप पदक विजेता जादुमणि सिंह (55 किग्रा), पवन बार्थवाल (55 किग्रा), सचिन सिवाच (57 किग्रा), अविनाश जामवाल (65 किग्रा) और हितेश गुलिया (70 किग्रा) भी टीम में शामिल हैं। टीम इस प्रकार है: पुरुष:ऋषि सिंह (50 किग्रा), जादुमणि सिंह मांडेंगबाम (55 किग्रा), पवन बार्थवाल (55 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), सचिन सिवाच (57 किग्रा), आदित्य प्रताप यादव (65 किग्रा), अविनाश जामवाल (65 किग्रा), हितेश गुलिया (70 किग्रा), दीपक (70 किग्रा), आकाश (75 किग्रा), अंकुश (80 किग्रा), मलसावम्तलुआंगा (80 किग्रा), जुगनू (85 किग्रा), हर्ष चौधरी (90 किग्रा), नामन तंवर (90 किग्रा), सवान गिल (90+ किग्रा)। महिला: मंजू रानी (48 किग्रा), नीतू (51 किग्रा), कुसुम (51 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), पूनम (54 किग्रा), प्राची (57 किग्रा), विंका (57 किग्रा), प्रिया (60 किग्रा), दिशा विजय पाटिल (60 किग्रा), प्रांजल यादव (65 किग्रा), काजल (65 किग्रा), अरुंधति चौधरी (70 किग्रा), स्नेहा (70 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), सनामाचा चानू (75 किग्रा), नैना (80 किग्रा), मनकीरत कौर (80+ किग्रा)। भाषा आनन्द आनन्द