इस BJP नेता ने पुलिस के साथ कर दी 78 लाख रुपये की ठगी, पुलिस लाइन की जमीन को ही बेच दिया

जिस जमीन पर बीजेपी नेता ने 78 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसमें उसने अमेठी पुलिस को पुलिस लाइन बनाने के नाम पर बैनामा कर दिया.

  •  
  • Publish Date - March 26, 2023 / 07:33 PM IST,
    Updated On - March 26, 2023 / 07:33 PM IST

BJP leader fraud with police: भाजपा के एक नेता द्वारा पुलिस विभाग के साथ ही फ्रॉड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का हैं। यहीं गौरीगंज के रहने वाले बीजेपी नेता ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा ने अमेठी पुलिस के साथ ही फ्रॉड कर दिया है। दरअसल,जिस जमीन पर बीजेपी नेता ने 78 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसमें उसने अमेठी पुलिस को पुलिस लाइन बनाने के नाम पर बैनामा कर दिया। जब पिछले 3 जनवरी को रिकवरी ऑफिस से नोटिस आया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस लाइन के आरआई ने केस दर्ज कराया है।

पुलिस में 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती, 27 मार्च से जमा होंगे फ़ार्म, जुलाई में होगी परीक्षा

दरअसल, ये मामला अमेठी जिले में गौरीगंज थाना क्षेत्र के मनीषी पुरम का है। यहां के रहने वाले ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा की गौरीगंज थाना क्षेत्र के चौहनापुर में गाटा संख्या 08 ख मे 0.253 वर्ग मीटर जमीन थी। इस जमीन को अमेठी पुलिस द्वारा पुलिस लाइन बनाने के लिए 27 जुलाई 2017 को लिया था।

कांग्रेस के सभी सांसद देंगे लोकसभा से इस्तीफा? जानें सदन छोड़कर सड़क पर आने की किसने की अपील?

BJP leader fraud with police: वहीं, इसी जमीन को बेचने से पहले बीजेपी नेता ने बैंक से 78 लाख रुपए का लोन लिया था, बावजूद इसके फर्जी एनओसी के जरिए जमीन को बेच दिया। ऐसे में हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस एनओसी को देने के बाद कई अधिकारियों के पास जाने के बाद ही बंधक जमीन मुक्त होती है। मगर, इस लापरवाही के चलते किसी का ध्यान नहीं गया। इसके बाद जमीन बेच दी गई है। साथ ही जमीन पुलिस लाइन के नाम दर्ज हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक