‘ये बन चुकी है हिन्दू’ कहकर जिन्दा जला देने का फतवा जारी, भाजपा नेता ने की सुरक्षा की मांग
BJP leader Ruby Asif Khan: 'ये बन चुकी है हिन्दू' कहकर जिन्दा जला देने का फतवा जारी, BJP leader demands security
BJP leader Ruby Asif Khan demands his security
उत्तर प्रदेश। BJP leader Ruby Asif Khan: अलीगढ़ में घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने पुलिस सुरक्षा के साथ गणेश विसर्जन किया। उन्होंने कहा, कि “मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिन्दु बन चुकी है।”
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने पुलिस सुरक्षा के साथ गणेश विसर्जन किया।
उन्होंने कहा, "मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिन्दु बन चुकी है।" pic.twitter.com/cchFWMcHoq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2022
दर्जी को कुर्ता-पजामा गलत तरीके से सिलना पड़ गया महंगा, उपभोक्ता आयोग ने सुनाई ऐसी सजा
BJP leader Ruby Asif Khan: भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने कहा कि मेरे परिवार को जिंदा जला कर मार देने की धमकी मिलने लगी। बाहर निकलती हूं तो लोग कमेंट करते हैं। मुझे इनके फतवो से डर नहीं लगता है।” मैंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की, थाने से कोई न काई मेरे घर के बाहर रहता है।
मेरे परिवार को जिंदा जला कर मार देने की धमकी मिलने लगी। बाहर निकलती हूं तो लोग कमेंट करते हैं। मुझे इनके फतवो से डर नहीं लगता है।" मैंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की, थाने से कोई न काई मेरे घर के बाहर रहता है: भाजपा नेता रूबी आसिफ खान, अलीगढ़ pic.twitter.com/SljUmouEFE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2022
यहां आदिवासी महिलाओं के लिए तेजी से बढ़ रहा मॉडलिंग उद्योग, हो रही अच्छी कमाई
BJP leader Ruby Asif Khan: दरअसल, अलीगढ़ में बीजेपी की महिला मोर्चा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी। इसके बाद मौलानाओं ने विरोध जताया है। वहीं, रूबी आसिफ खान का कहना है कि मौलानाओं ने पहले भी उनके विरोध में पोस्टर लगवाए हैं और फिर से वह विरोध कर रहे हैं, लेकिन वह इससे डरने वाली नहीं हैं। उनका मानना है कि ईश्वर एक है। रूबी आसिफ खान ने बताया कि मैंने 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की अपने घर में 7 दिनों के लिए स्थापना की थी।

Facebook



