BJP MP Subrata Pathak demanded religious census

#WATCH: BJP सांसद सुब्रत पाठक ने की धार्मिक जनगणना की मांग , बोले- विभाजन संप्रदाय के आधार पर हुआ

BJP MP Subrata Pathak demanded religious census: उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं तो मैं उसमें धार्मिक जनगणना की मांग जोड़ता हूं, क्योंकि विभाजन संप्रदाय के आधार पर हुआ था।

#WATCH: BJP सांसद सुब्रत पाठक ने की धार्मिक जनगणना की मांग , बोले- विभाजन संप्रदाय के आधार पर हुआ

BJP MP Subrata Pathak

Modified Date: February 28, 2023 / 10:59 pm IST
Published Date: February 28, 2023 10:56 pm IST

BJP MP Subrata Pathak demanded religious census

कन्नौज। कन्नौज से BJP सांसद सुब्रत पाठक ने धार्मिक जनगणना की मांग की है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं तो मैं उसमें धार्मिक जनगणना की मांग जोड़ता हूं, क्योंकि विभाजन संप्रदाय के आधार पर हुआ था। उस समय देश में 7% अल्पसंख्यक थे, अब कितने हैं? कितने मुस्लिम, ईसाई हैं इसकी जनगणना होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : एडीबी हिमाचल में पर्यटन परियोजनाओं के लिए 1,311 करोड़ रुपये देगा

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को जातीय जनगणना और यूपी सरकार के 2023-24 वित्त वर्ष के बजट पर अखिलेश यादव ने अपना भाषण दिया। सदन में अखिलेश ने एक बार फिर जातिगत जनगणना की मांग की। अखिलेश यादव ने इस चर्चा के दौरान अन्य दलों से जनगणना की मांग पर समर्थन करने की बात कही।

इस भाषण के बाच ओपी राजभर के कुछ बोलने पर अखिलेश ने उनसे सवालिया अंदाज में कहा- बताओ, तुम शूद्र हो या नहीं। हालांकि बाद में राजभर को भी जातीय जनगणना का समर्थक कहते हुए अखिलेश ने कई और बातें कही। अखिलेश ने योगी सरकार बनने के बाद सीएम आवास को गंगा जल से धुलवाने के मुद्दे पर भी सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें : एनटीपीसी ने 10,000 करोड़ रुपये में 15 संपत्तियां एनजीईएल को स्थानांतरित कीं

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।