Blood shed in illegal relations
Blood shed in illegal relations: देवर के इश्क में पागल होकर उसके साथ जिस्मानी सम्बन्ध बनाने वाली माँ को अपने ख़ून के रिश्ते की क़द्र नहीं रही. अपने इस काले करतूतों को छिपाने के लिए उसने अपने मासूम बेटे को ही हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. अवैध संबंधो की वजह से सामने आये कत्ल का यह दिल दहला देने वाला मामला फिरोजाबाद का हैं. पुलिस ने हत्यारोपी माँ और उसके आशिक देवर को गिरफ्तार कर लिया हैं.
महंगाई की मार से मिली निजात, खाने के तेल हुए सस्ते, सरसों तेल के दाम में 40 से 50 रुपये तक गिरावट
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को मोहल्ला पजाया रुकनपुर निवासी मुकीम का पुत्र जीशान घर से अचानक गायब हो गया था. मुकीम ने अपने चचेरे भाई फरमान पर बच्चे को गायब करने की शंका जाहिर करते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
तुर्कियें में भूकंप के बाद अब शुरू हुई गिरफ्तारियां, 600 मामलो में 184 हिरासत में, जाने क्या हैं वजह
Blood shed in illegal relations: पुलिस ने फरमान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया कि जीशान की मां फरजाना से उसके प्रेम संबंध थे. इस संबंध के बारे में जीशान अपने पिता को बता चुका था और हर जानकारी देता था. इस बात का पता जब फरजाना को चला तो उसने बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसके तहत घटना वाले दिन फरमान ने फरजाना के सहयोग से घर से जीशान का अपहरण कर उसे छिछामई नहर में फेंका था.
पुलिस ने बच्चे की लाश थाना बलरई (इटावा) क्षेत्र स्थित नहर से बरामद कर लिया. जीशन की हत्या के आरोप में पुलिस ने मां फरजाना उसके प्रेमी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.