गोरखपुर में रेलवे ट्रैक से प्रेमी युगल के शव बरामद

रेलवे ट्रैक पर इस हालत में मिले प्रेमी जोड़े, देखकर पुलिस वाले भी रह गए दंग! Dead body of lover couple recovered from railway track

गोरखपुर में रेलवे ट्रैक से प्रेमी युगल के शव बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: July 15, 2022 10:27 pm IST

गोरखपुर:  गोरखपुर जिले में बस्ती-गोरखपुर डाउन रेलवे लाइन पर एक कथित प्रेमी युगल के शवों को क्षत-विक्षत स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस ने दोनों शवों को बरामद किया और पास मिले एक बैग में मोबाइल फोन के जरिये परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

Read More: ‘रायसीना’ की रेस.. चुनावी शोर में डूबा प्रदेश, 18 जुलाई को कौन किसके पक्ष में वोट करेगा वोट? 

खजनी थाना के उपनिरीक्षक राम प्रवेश सिंह ने बताया कि शवों की शिनाख्त खजनी थाना क्षेत्र के सहसी बंगला निवासी रिंकू मौर्य (18) और सहसी निबहिया गांव निवासी अजय चौरसिया (18) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों एक ही विद्यालय के छात्र थे और स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि लड़की कक्षा 12वीं और लड़का 11वीं कक्षा का छात्र था और दोनों के बीच कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था।

 ⁠

Read More: छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई से ‘मानसून फूड फेस्टिवल’ का आयोजन, एक ही जगह पर मिलेगा देश भर के व्यंजनों का जायका 

सिंह ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग इसके खिलाफ थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।