तालाब से मिले दो बच्चों के शव

तालाब से मिले दो बच्चों के शव

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 10:16 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 जून (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो बच्चों के शव संदिग्ध हालत में तालाब से मिले।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) आदित्य बंसल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के रोड़कली गांव में दो बच्चे संदिग्ध हालत में तालाब में मृत मिले।

उन्होंने बताया कि मृत बच्चों की पहचान अरहान (पांच) और इनायत (एक) के रूप में हुई है और उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

बसंल के मुताबिक, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम

नोमान

नोमान