UP News: नाले में गिरे युवक-युवती, 26 घंटे बाद बरामद किए गए शव

UP News: जौनपुर जिले में प्रशासन ने मछलीशहर पड़ाव पर नाले में गिरे युवक-युवती के शवों को 26 घंटे की तलाश के बाद बरामद कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 10:16 AM IST

UP News/ Image Source: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • जौनपुर जिले में नाले में गिरे-युवक युवती।
  • 26 घंटे बड़ा बरामद किए गए दोनों के शव।
  • पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव।

जौनपुर: UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रशासन ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार शाम नाले में गिरे युवक-युवती के शवों को 26 घंटे की तलाश के बाद बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और अग्निशमन दल की टीमों ने दिन-रात मेहनत की और आखिरकार मंगलवार शाम राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की विशेष टीम ने शव बरामद कर लिए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार शाम मैनहोल में गिरने के बाद नाले में बहे युवक-युवती के शव 26 घंटे बाद पठानटोलिया में मिले। श्रीवास्तव ने बताया, ‘मृतक युवती की पहचान जौनपुर निवासी प्राची मिश्रा (26) के रूप में हुई है। प्राची मिश्रा ब्यूटी पार्लर से पैदल घर के लिए निकली थी। मछलीशहर बस अड्डे पर भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण वह नाले में गिर गई और लापता हो गई।

यह भी पढ़ें: Seoni Crime News: कार में विवाद के बाद युवक ने दंपत्ति पर किया चाकू से हमला, खुद का भी गला रेता, मौके पर हुई मौत 

युवती को बचाने के चक्कर में बहा युवक

UP News: उन्होंने बताया कि इसी दौरान प्राची को बचाने के प्रयास में प्रयागराज के फूलपुर निवासी समीर (18) भी नाले में बह गया। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और दमकल विभाग की टीमें कल शाम से ही इन दोनों की तलाश कर रही थीं। उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही एसडीआरएफ और पीएसी को भी तैनात कर दिया गया था। पूरे दिन चले बचाव अभियान के बाद मंगलवार देर शाम दोनों मृतकों के शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की है। सोमवार को इन दोनों को बचाने की कोशिश में एक तीसरे व्यक्ति ई-रिक्शा चालक शिव गौतम (25) की भी पानी के बहाव में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कल उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था।