अमेठी में नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस

अमेठी में नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस

अमेठी में नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस
Modified Date: January 19, 2026 / 04:55 pm IST
Published Date: January 19, 2026 4:55 pm IST

अमेठी (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले में जामो थानाक्षेत्र के शारदा सहायक खंड-49 नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सोमवार को बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने आज यह सूचना दी कि बंधवा गांव के पास शारदा सहायक नहर खंड-49 में एक व्यक्ति की लाश फंसी हुई है।

पुलिस के मुताबिक शव को बाहर निकाला गया एवं उसकी पहचान नहीं हो सकी।

 ⁠

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया एवं आसपास के थानों में भी सूचना भेजी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौत कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति की उम्र 50 एवं 55 साल के बीच है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में