मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 14 नवंबर से लापता 28 वर्षीय सीआरपीएफ जवान का शव मंगलवार को शामली जिले में हरियाणा उत्तर प्रदेश सीमा पर यमुना नदी में मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि मृतक की पहचान सिद्धार्थ चौधरी (28) के रूप में हुई है ।
एसपी ने बताया कि जवान 10 नवंबर को बनात कस्बे में दिवाली मनाने आया था और 14 नवंबर से लापता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन