बलिया (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) जिले के रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट – अतरडरिया तिराहे के समीप, सड़क किनारे एक तालाब में मंगलवार की शाम एक मजदूर का शव मिला जो सोलह दिन पहले लापता हुआ था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक तालाब में एक युवक का शव मिला है।
थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त सहतवार थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के शिवशंकर नट (40) के रूप में हुई है।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उन्होंने बताया कि शिवशंकर नट गत 11 जनवरी को घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। शाम को वह घर नहीं लौटा तो दो दिनों तक परिजनों ने उसे तलाश किया । इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिलने पर सहतवार थाना में 13 जनवरी को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं जफर संतोष मनीषा
मनीषा