Inside video of Ram temple
Inside video of Ram temple goes viral: अयोध्या। आखिरकार अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराज गए। रामभक्तों का 500 साल का इंतजार खत्म हो गया। वहीं आज से अयोध्या में राम मंदिर, आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। काफी जद्दो जहद के बार रामभक्तों का अब जाकर सपना पूरा हुआ है। बता दें कि राम मंदिर बेहद भव्य मंदिर है, वो सिर्फ एक इमारत ही नहीं बल्कि लोगों की भावना, समर्पण, त्याग और तपस्या का परिणाम है।
इस ऐतिहासिक पल के गवाह बी-टाउन के सितारे भी बने। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ समेत कई सितारे राम मंदिर पहुंचे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं रामलला के दिव्य रुप के दर्शन के लिए इन सितारों को आम जनता की तरह लाइन में लगना पड़ा था। राम मंदिर के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें सभी वीआईपी सितारे राम के दर्शन के लिए लाइन में खड़े हैं।
Inside video of Ram temple goes viral: आलिया-रणबीर, विक्की-कटरीना, जैकी श्रॉफ, रोहित शेट्टी, रणदीप हुड्डा समेत फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स अपनी बारी के इंतजार में खड़े हैं। सितारों को ऐसे लाइन में लगे हुए इससे पहले शायद ही आपने देखा होगा। भीड़ के बीच लाइन में सभी सितारे शांति के साथ खड़े है। रणबीर और आलिया का एक और वीडियो वायरल है जिसमें वो पत्नी को प्रोटेक्ट करते हुए चल रहे हैं।एक्ट्रेस थोड़ा टेंशन में दिखीं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बनने के बाद सेलेब्स अब मुंबई लौट चुके हैं। सभी सितारे राम भक्ति में डूबे दिखे।