श्रीधाम एक्सप्रेस में बम की अफवाह, तलाशी में कुछ भी नहीं मिला

श्रीधाम एक्सप्रेस में बम की अफवाह, तलाशी में कुछ भी नहीं मिला

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 08:52 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 08:52 PM IST

मथुरा (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में रविवार को बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सघन तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मथुरा जंक्शन के निदेशक एन.पी. सिंह ने बताया कि श्रीधाम एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में भोपाल से बम रखे जाने की सूचना मिली थी इसके बाद ट्रेन का हर स्टेशन पर निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पूर्वाह्न 10 बजकर दो मिनट पर पहुंची, ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और खोजी कुत्तों की मदद से सामान्य बोगी की बारीकी से तलाशी ली गई।

सिंह ने बताया कि गहन निरीक्षण के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी